सिद्धार्थ, दिसम्बर 20 -- सिद्धार्थनगर,निज संवाददाता। सिद्धार्थनगर जिले में मौसम दूसरे दिन भी बेहद खराब बना हुआ है। कोहरे की चादर तो नहीं है लेकिन आसमान में घने बादल छाए हुए हैं। हल्की हवा से गलन काफी ज्यादा है। शनिवार की सुबह में हल्का कोहरा रहा लेकिन कुछ ही देर में आसमान घने बादलों से ढक गया। इस दौरान हवा भी चलती रही इससे सर्दी ने लोगों को कंपा दिया। सड़कों पर सन्नाटा रहा। हर कोई अलाव से चिपका रहा फिर भी ठंड का एहसास कम नहीं हो रहा था। भीषण ठंड से जनजीवन शुक्रवार से ही प्रभावित है। डीएम शिवशरणप्पा जी एन ने शीत लहर को देखते हुए शनिवार को इंटर तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...