सिद्धार्थ, नवम्बर 24 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। हल्की हवा ने जिले में ठंड बढ़ा दी है। पूरे दिन सूरज तो दिखा लेकिन उसमें गर्माहट न के बराबर थी इससे लोगों को दिन में भी गर्म कपड़े पहनने पड़े। अभिभावक बच्चों व बुजुर्गों को ठंड से बचाने के लिए पूरे दिन गर्म कपड़े पहनाए रहे जिससे वह बीमारी से बच सकें। जिले के मौसम में यूं तो पिछले कई दिनों से बदलाव देखने को मिल रहा है लेकिन रविवार को तो मौसम ने और तेजी के साथ करवट बदल लिया। सुबह से ही चल रही हल्की हवा ने ठंड का अहसास और बढ़ा दिया। सुबह में सूरज का दर्शन तो हुआ लेकिन पिछले दिनों के मुकाबले उससे गर्माहट गायब रही। सूरज से गर्मी का अहसास न होने पर लोगों ने पूरे दिन गर्म कपड़े पहने रखा। शाम होते-होते ठंड और बढ़ गई। गलन की भी अहसास होने लगा। बदलते मौसम में बीमार पड़ने से बच्चों व बुजुर्गों को ब...