भदोही, सितम्बर 13 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। मौसम का दोहरा मार लोगों को बीमार कर दे रहा है। शुक्रवार को दोपहर दो बजे के करीब हल्की बूंदाबांदी कर मेघ मुंह मोड़ लिए। फिर क्या था तीन बजे के बाद उमस इतना बढ़ गया कि लोग गर्मी से व्याकूल होने लगे। धूप में पड़ते ही लोगों का शरीर पसीना-पसीना हो जा रहा है। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में ओपीडी के बाहर मरीज घंटों फर्श पर बैठने को विवश हो गए। मरीजों की लंबी कतार देख चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी हलकान नजर आए। दो बजे के बाद ओपीडी बंद हुआ तो इमरजेंसी वार्ड में इलाज कराने वाले मरीजों का तांता लगा रहा। सुबह ठंडी बयार चली तो लोगों ने राहत की सांस ली। लेकिन दस बजते ही धूप तइना तेज हो गया कि घर के बाहर निकले लोग उमस भरी गर्मी से व्याकूल होने लगे। सिर में दर्द होने के साथ ही लोगों को उल्टी-दस्त भी होना शुरू हो जा र...