नई दिल्ली, जुलाई 6 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। मानसून के आगमन को एक सप्ताह बीतने के बाद भी दिल्ली को गर्मी और उमस से राहत नहीं मिल रही है। रविवार को भी राजधानी के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी या हल्की बारिश हुई। लेकिन, उमस और गर्मी से दिल्ली के लोग बेहाल रहे। मौसम विभाग के मुताबिक दिन के समय दिल्ली के लोगों ने 46 डिग्री जैसी गर्मी का अहसास किया। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में रविवार सुबह से ही हल्के बादल छाए रहे। हालांकि, बीच-बीच में धूप निकलती रही। आसपास हो रही बारिश के चलते दिल्ली के वातावरण में इस समय नमी की मात्रा काफी ज्यादा है। इसके चलते लोगों को गर्मी और उमस का अहसास भी ज्यादा हो रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक दिन में ढाई बजे के लगभग दिल्ली का तापमान 34 डिग्री सेल्सियस था। लेकिन, उस समय नमी का स्तर 70 फीसदी और हवा की गति 3.7 कि...