सीवान, मई 29 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में बुधवार को हल्की बूंदाबांदी के बाद भीषण गर्मी में लोगों पूरे दिन बेहाल रहे। सर्दी- खंसी ओर बुखार के मरीज भी बढ़ गए हैं। करीब 5 सौ मरीज बुधवार को ओपीडी में इलाज के लिए पहुंचे । दोपहर 12 बजे बाद से सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। शहरवासी गर्मी से बचने के लिए ठंडे पेय पदार्थ का सेवन कर रहे हैं। घरों से निकलने वाले लोग भी सड़क पर चलते समय गर्मी से बचने के लिए छाता, गमछा और अपने आप को सूती कपड़े से ढक कर निकल रहे हैं। नौतपा के चौथे दिन तापमान में गिरावट आई है, लेकिन बढ़ती उमस ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए है। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह से ही हल्के बादल छाए हुए थे। दिन चढ़ने के साथ ही तापमान में भी इजाफा होना शुरू हो गया। वहीं दोपहर में कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई। इसके बाद से उमस और ...