दरभंगा, जनवरी 3 -- हल्की बारिश में ही गलियों में पानी भर जाता है, जिससे लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। यही हाल कब्रिस्तान का भी है, जहां सालोंभर पानी जमा रहने से आसपास के दो-तीन मोहल्लों के लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मोहल्ले के लोगों ने यह भी बताया कि पीएचईडी द्वारा पाइपलाइन तो बिछाई गई है, लेकिन अब तक जलापूर्ति शुरू नहीं हो सकी है। कई घरों तक तो पाइपलाइन पहुंची ही नहीं है। इसके चलते लोगों को पीने के पानी के लिए दूर-दराज भटकना पड़ता है। गर्मी के मौसम में यह समस्या और गंभीर हो जाती है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि जलापूर्ति शुरू होने से मोहल्ले के हजारों लोगों को राहत मिल सकती है। सराय सत्तार खां मोहल्ले के निवासी अब्दुल अजीज, मो. फिरोज, मो. मंसूर आलम, अफजल कादरी, सिकंदर बाबा, अकमल अंसारी, मो. जावेद अंसारी...