भभुआ, जुलाई 29 -- कलेक्ट्रेट, सदर अस्पताल, महिला कॉलेज, ब्लॉक गेट के पास जमा रहता है पानी नई बस्ती के लोगों की बढ़ी परेशानी, पक्की गली का निर्माण नहीं होने से दिक्कत (बोले भभुआ) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। शहर में सोमवार की रात और मंगलवार की सुबह रिमझिम बारिश ने शहरवासियों की परेशानी बढ़ा दी है। सड़क और गलियों में जमी धूल पर पानी पड़ने के बाद कीचड़ में तब्दील हो गई है। इससे घरों से मुख्य सड़क पर पहुंचने में परेशानी हो रही है। प्रमुख सड़कों में भी जगह-जगह वर्षा का पानी जमा है। समाहरणालय पथ, कचहरी पथ में सदर अस्पताल व शहीद संजय सिंह महिला कॉलेज के सामने, ब्लॉक गेट के पास भी पानी जमा हो गया है, जिससे आने-जानेवालों को परेशानी हो रही है। अब इसी तंग गली और सड़क से लोग राह तय कर रहे हैं। कीचड़ में किसी का जूता फिसल रहा है, तो किसी की चप्पल। छींटा पड़ने से क...