चतरा, सितम्बर 16 -- प्रतापपुर प्रतिनिधि जिले के प्रतापपुर प्रखंड में हल्की बारिश से जलजमाव की स्थिति बन गयी है। गुरिया से प्रतापपुर मुख्यालय जाने वाली मुख्य सड़क पर बारिश का पानी भर गया है। इससे सड़क और तालाब में कोई फर्क नहीं दिख रहा है। जलजमाव से आम लोगों का जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह समस्या सालों पुरानी है। हल्की बारिश होने पर भी पानी का बहाव इतना तेज होता है कि सड़क पूरी तरह पानी में डूब जाता है, जिससे आवागमन ठप हो जाता है। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों और मरीजों को होती है। यह जलजमाव सिर्फ सड़कों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि पास की रबदा नूर जामा मस्जिद और मंहगोई गांव के निचले घरों में भी पानी भर जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...