बक्सर, जुलाई 29 -- रघुनाथपुर। ब्रह्मपुर नगर पंचायत में हल्की बारिश से भी सड़क पर जलजमाव हो जाता है। जिसके चलते राहगीरों को जलजमाव से होकर ही गुजरना पड़ रहा है। मंगलवार को ब्रह्मपुर में हल्की बारिश हुई। जिससे ब्रह्मपुर पोस्ट आफिस के पास सड़क पर पानी जमा हो गया। इस दौरान वाहनों के गुजरते समय पैदल यात्रियों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। ब्रह्मपुर चौरास्ता का हाल तो और भी बदतर है। जलजमाव से जाम की भी समस्या उत्पन्न हो जा रही है। हालांकि, ब्रह्मपुर चौरास्ता का पानी निकालने के लिए नगर पंचायत की ओर से बोरिंग चलाकर अस्थाई उपाय जरूर किया जाता है। लेकिन, चार साल बीत जाने के बाद भी इस समस्या के स्थाई निदान के लिए नगर पंचायत या जिला प्रशासन की ओर से ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...