मुंगेर, जून 18 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर में मंगलवार को दोपहर बाद 2:00 बजे के आसपास हुई हल्की बारिश ने तपती गर्मी और उमस से जूझ रहे लोगों को थोड़ी राहत दी। बीते कई दिनों से तेज धूप और भीषण गर्मी से परेशान जनता के लिए यह बारिश राहत की फुहार बनकर आई। बारिश के बाद मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया। तापमान में कमी दर्ज की गई और हवा में नमी के साथ हल्की ठंडक घुल गई। इससे लोगों को मौसम से पूरी तरह से तो नहीं लेकिन थोड़ी राहत मिली। मंगलवार को सुबह से ही दिन भर आसमान में बादल छाए रहे और पूर्वी दिशा से चलने वाली हल्की हवा ने मौसम को एक दिन पूर्व की तुलना में काफी हद तक सुहावना बना दिया। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में भी बारिश की संभावना बनी हुई है। वैज्ञानिकों का कहना है कि, मुंगेर में मानसून के प्रवेश की शुरुआत हो चुकी है। वर्तमान व...