बरेली, मार्च 1 -- तापमान के बढ़ते असर के बीच ठंड अपनी विदाई की तरफ है। मौसम के अचानक करवट लेने, कई इलाकों में हल्की बारिश और बर्फीली हवाओं के चलते ठंड का असर जरूर बढ़ा है, लेकिन मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले तीन-चार दिनों में मौसम पूरी तरह साफ हो जाएगा और तापमान बढ़ने के साथ ही गर्मी दस्तक दे सकती है। इस वर्ष फरवरी माह अपेक्षाकृत अधिक ठंडा नहीं रहा और बारिश भी औसत से कम हुई है। हालांकि मौसम ने बीते दो दिन से रंग बदला है और पूरा दिन आसमान में बादल छाए रहे। शनिवार को सुबह से ही हल्की बारिश और बूंदाबादी होती रही। दोपहर तक मौसम ऐसा ही बना रहा। मौसम विभाग के अनुसार बीते चौबीस घंटे में 2.1 मिमी बारिश होना रिकार्ड किया गया है। हालांकि बारिश के बाद शाम को हल्की धूप भी खिली। बारिश का असर दिखा और धूप के चलते गर्मी का जो असर शुरू हुआ था, वह शनि...