भभुआ, अगस्त 12 -- पेज चार की बॉटम खबर हल्की बारिश से नगरपालिका मैदान में जम जाता है कीचड़, आमजन त्रस्त इस रास्ते से आते-जाते हैं प्राथमिक विद्यालय के बच्चे और वार्ड 11 एवं 12 के लोग इस समस्या का समाधान न जनप्रतिनिधि कर रहे हैं और न नगर परिषद के अधिकारी भभुआ, हिंदुस्तान संवाददाता। शहर का नगरपालिका मैदान हल्की सी बारिश होने पर कीचड़ में तब्दील हो जाता है। मैदान में कीचड़ फैल जाने से आमजन को आवागमन में परेशानी हो रही है। इसी परिसर में नगर परिषद का कार्यालय भी है, लेकिन जनप्रतिनिधि व नगर परिषद के अधिकारी इस समस्या का सामाधान नहीं कर पा रहे हैं। बताया जाता है कि इसी रास्ते से वार्ड 11 एवं 12 के लोग व विद्यालय के बच्चे आते-जाते हैं। मैदान में कीचड़ रहने से लोगों एवं बच्चों को आने- जाने में काफी परेशानी हो रही है। मंगलवार को नगर परिषद मैदान में मिले...