बुलंदशहर, जुलाई 30 -- जिले में हल्की बारिश और तापमान में गिरावट के बाद भी गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है। मंगलवार को दोपहर तक रूक-रूककर हल्की बारिश हुई। इस दौरान बारिश के साथ हवाओं के चलने से मौसम में ठंडक रही। जिससे गर्मी में राहत मिली, लेकिन दोपहर बाद धूप निकलने पर उमस का असर बढ़ गया। इससे लोगों का हाल-बेहाल हो गया। गर्मी में लोग पसीनों से तर-बतर हो गए। अधिकतम तापमान चार डिग्री गिरावट के बाद 29 पर पहुंच गया। जबकि न्यूनतम तापमान में एक डिग्री गिरकर 26 पर पहुंचा। मौसम विभाग के मुताबिक तेज बारिश की संभावना बनी हुई है। बुलंदशहर के आसपास के जनपदों में झमाझम बारिश हो रही है, लेकिन जिले में अच्छी बारिश नहीं हो रही है। हालांकि बादलों की आवाजाही रोजाना देखने को मिल रही है, मगर बूंदाबांदी के बाद बादल सिमट जाते हैं। इससे उमस का असर बढ़ा है। भीषण...