नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- पिछले कुछ दिनों से गर्मी और उमस का दौर बुधवार को हुई हल्की बारिश के बाद थम गया। मौसम विभाग ने गुरुवार को भी राजधानी के विभिन्न हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। बुधवार को राजधानी के कई हिस्से में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक बारिश सफदरजंग में 45.2 मिमी दर्ज की गई। बारिश के बाद राजधानी के तापमान में भी कमी दर्ज की गई। हालांकि, औसत तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया।घिर आए काले बादल, फिर झमाझम बारिश मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार रात को भी दिल्ली के साथ ही एनसीआर के कुछ हिस्सों में छिटपुट बौछारें पड़ सकती हैं। दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के बाद दोपहर बाद कई इलाकों में काले बादल घिर आए। इसके बाद कुछ इलाकों में मध्यम तो कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई। कितना रहा तापमान मौसम विभाग के अनुसार...