सुल्तानपुर, अक्टूबर 28 -- सुलतानपुर, संवाददाता। बंगाल की खाड़ी में आए मोंथा तूफान के कारण चौबीस घंटे से मौसम बदल गया है। जिले में आसमान में बादल होने व कुछ स्थानों पर हल्की बारिश से ठंड शुरू हो गई है। हल्की बारिश के चलते कटी हुई धान की फसल भीग गई। मौसम में बदलाव होने से आलू की बुआई करने व धान की कटाई करने से किसान डरने लगे हैं। जिले में सोमवार से आसमान में काले बादल छाए है। मंगलवार को भोर में हल्की बारिश हुई। बारिश होने से हवाएं ठंडी हो गई हैं। शहरी क्षेत्र व दूबेपुर ब्लॉक में 40 मिनट तक हल्की बारिश हुई। जिससे किसानों की कटी हुई धान की फसल भीग गई। आलू की बुआई करने वाले किसानों को नुकसान पहुंचने का डर सताने लगा है। हल्की बारिश होने के कारण मौसम नम हो गया। हालॉकि लम्भुआ तहसील में बूंदा-बांदी, कादीपुर तहसील में हल्की बारिश, बल्दीराय क्षेत्र ...