मुरादाबाद, मई 16 -- क्षेत्र के लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली। दोपहर को तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई लेकिन गांव में जल निकासी की पोल खुल गई,कई गांवों में पानी भर गया। क्षेत्र के गांव सदुपुरा ,मुंडाखेडी, ढांकी, सीमला, मधुवा खालसा आदि गांवों में कुछ समय को पानी रास्तों पर भरने के कारण निकलना मुश्किल हो गया। ग्रामीणों ने रास्ते को निकलने योग्य बनाने को ईट व अन्य व्यवस्था की गयी। ग्रामीणों ने बताया की जब से जल जीवन मिशन के लिये रोडों को काटा गया है तब से सारे गांवों की रोड़ो को तोड़ दिया गया है लेकिन उनको बनाया नही गया है। ग्रामीण अनिल शर्मा,बिजेन्द्र कुमार,डालचन्द्र,रामपाल सिंह, कल्लू सिंह आदि ने रास्तों में सूधार करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...