मधुबनी, सितम्बर 19 -- मधुबनी । मधुबनी में बारिश ने नगर निगम की तैयारियों की पोल खोल दी है। गांधी चौक से सूड़ी स्कूल तक जाने वाली मुख्य सड़क पर हल्की बारिश के बाद ही जलजमाव की गंभीर स्थिति बन गई। करीब दो घंटे की तेज बारिश से सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं, जिससे स्थानीय लोगों, दुकानदारों और स्कूली बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्थानीय निवासियों ने बताया कि यदि बारिश कुछ और देर तक जारी रहती, तो सड़क किनारे की दुकानें और स्कूल परिसर तक में पानी घुसने का खतरा था। इससे न केवल व्यापार प्रभावित होता बल्कि बच्चों की पढ़ाई पर भी गंभीर असर पड़ता। अभिभावकों का कहना है कि जलजमाव के कारण बच्चों का स्कूल आना-जाना जोखिम भरा हो गया है। कई बार वाहन पानी में बंद हो जाते हैं, जिन्हें धक्का लगाकर बाहर निकालना पड़ता है। शहरवासियों का आक्रोश नग...