अररिया, अप्रैल 29 -- बथनाहा, एक संवाददाता हल्की बारिश होते ही बथनाहा एवं इसके आसपास के क्षेत्र में जल जमाव की समस्या सामने आ जाती है। पानी निकासी के समुचित व्यवस्था नहीं रहने से जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो रही है। ग्रामीणों का कहना हैकि बथनाहा-बीरपुर मार्ग में हाट चौक के समीप सड़क के दोनों किनारे नाला अति आवश्यक है। यह जल निकासी का मुख्य स्रोत बन सकता है। लेकिन विभाग एवं जनप्रतिनिधियों के उदासीनता के कारण यहां सड़क के दोनों किनारे अब तक नाला का निर्माण नहीं किया गया। इससे बरसात के दिनों में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। आज चौक के पास सड़क पर जल जमाव के कारण लोगों के आवागमन में परेशानी हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...