कटिहार, अगस्त 21 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि हल्की बारिश में भी शहरी क्षेत्र में नगर निगम की जल निकासी व्यवस्था की पोल खुल जाती है l बरसात के मौसम में शहर के विभिन्न इलाकों में जलजमाव की समस्या हो जाती है l अधिकांश स्थानों से तो पानी निकल जाता है लेकिन बरमसिया वार्ड सात, रामपाड़ा से महमूद चौक जाने वाली सड़क सहित अन्य स्थानों पर जल जमाव की स्थिति बनी रहती है l रामपाड़ा से महमूद चौक को जानेवाली सड़क पर जल जमाव के साथ कीचड़ पसरा होने से आमलोगों सहित वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी होती है l हर वर्ष बरसात के पूर्व नगर निगम द्वारा नालों की उडाही की जाती है l नालों की उराही के नाम पर भी महज औपचारिकता भर पूरी की जाती है l बारिश होने पर नाला जाम रहने की स्थिति में पानी की निकासी नहीं हो पाती है l कई स्थानों पर नाला का पानी सड़क पर बहता रहता है l ब...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.