मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 29 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर से गांवों तक बुधवार को हल्की वर्षा में ही बिजली व्यवस्था धड़ाम होकर रह गई। पताही में करीब 16 घंटे ब्लैक आउट की स्थिति रही। अधिकारियों ने बताया कि मुजफ्फरपुर पश्चिमी डिविजन के पश्चिमी सब डिविजन अन्तर्गत संचालित पताही पावर सब स्टेशन से जुड़े उपभोक्ताओं को मंगलवार देर रात दो बजे से बुधवार 10 बजे रात तक दो घंटे भी बिजली उपलब्ध नहीं हो सकी। कभी 33 हजार लाइन ब्रेकडाउन रही तो कभी 11 हजार को बंद करने से यह परेशानी आई। शहर के बेला, मिस्कॉट, भिखनपुरा, रामदयालु, एमआईटी, दाउदपुर कोठी में बार-बार बिजली कटती रही। फेज भी उड़ता रहा। इस प्रकार तीन से चार घंटे तक आपूर्ति ठप रही। कर्मियों ने बताया कि पूरे दिन ट्री-ट्रिमिंग कर फीडर को फ्री किया गया, फिर भी खरौना, मैदापुर, शुभंकरपुर, रसूलपुर, पकड़ी, चौ...