जमुई, जुलाई 27 -- जमुई। निज संवाददाता जमुई शहर में हल्की बारिश के बाद ही सड़क पर तालाब का नजारा दिखने लगता है। जलजमाव से मुक्ति के लिए कोई ठोस पहल नगर परिषद द्वारा नहीं की जाती है। इससे पैदल, बाइक पर चलने वाले वाहन चालकों को काफी कठिनाई होती है। शनिवार की देर शाम व रविवार की सुबह हुई बारिश के बाद भी खैरा रोड स्थित मजार के समीप ठेहुने भर पानी का जलजमाव हो गया। ऐसा हाल पंचमंदिर के निकट भी देखने को मिला। बताया जाता है कि दोनों जगहों पर लाखों रूपये की लागत से नाले का निर्माण कराया गया। बावजूद जलजमाव से मुक्ति नहीं मिल सकी। स्थानीय लोगों का कहना था कि जलजमाव रहने का कारण है कि उंचे भाग पर नाले का निर्माण करा दिया गया है। जिस वजह से ऐसी परेशानी बनी है। बताया जाता है कि नगर परिषद की ओर से जलजमाव से मुक्ति कम अपनी जेबें भरने के लिए ज्यादा इस तरह क...