पीलीभीत, जुलाई 15 -- सोमवार दोपहर बाद अचानक बादल उमडने के बाद तेज बारिश शुरू हो गई।हालांकि बारिश अधिक समय तक नहीं रही,लेकिन इससे भी लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली।वहीं बिजली कटौती ने लोगों को रुला दिया।हर एक घंटे में कटौती से लोग परेशान दिखाई दिए। सोमवार को सुबह मौसम काफी अच्छा रहा।इसके बाद तेज धूप ने लोगों को परेशान कर दिया।दोपहर करीब तीनबजे अचानक आसमान में काले बादल छाए और हवा चलने के बाद तेज बारिश शुरू हो गई। महज 10 मिनट तक हुई बारिश से लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की।इधर पूरे दिन शहर में अलग-अलग फीडरों से बिजली कटौती होती रही।जिसको लेकर लोग परेशान रहे। इधर कई दिनों से दोपहर 3:30 बजे से डेढ़ घंटे की कटौती लोगों को परेशान कर रही है।कटौती पूरी होने के बाद सप्लाई चालू होते ही आधे घंटे बाद फिर बिजली की आंख मिचौली शुरू हो गई।जो लोगों को र...