सीवान, जुलाई 21 -- गोपालपुर, निज संवाददाता। पिछले दो दिनों में हुई बारिश के बाद से हुसैनगंज बाजार का मुख्य मार्ग जलमग्न हो गया है। गड्ढों में पानी भर जाता है वहीं बाकी मार्ग भी कीचड़मय हो जाता है जिस से पैदल राहगीरों को गुजरने में बहुत दुश्वारियां आती हैं। हुसैनगंज चट्टी से लेकर मुख्य बाजार तक लगभग 500 मीटर दूरी तक मुख्य मार्ग क्षतिग्रस्त है जिसपर बरसात के अलावा आम दिनों में भी जलजमाव की समस्या रहती है। ये समस्या हुसैनगंज के लिए कोई नई समस्या नहीं है। इस मार्ग पर दूर तक नाला नहीं होने के कारण बरसात का पानी सड़क पर गड्ढों में एवं किनारे भर रहता है और पूरी सड़क कीचड़मय हुआ रहता है। वाहन चालक जैसे तैसे मार्ग से गुजर जाते हैं मगर पैदल चलने वाले राहगीरों के लिए गुजरने जोखिम भरा होता है। वाहनों के गुजरने से कई दफा राहगीरों एवं छात्र छात्राओं के...