बोकारो, मई 27 -- बरसात के पूर्व बोकारो शहरी क्षेत्र के कई हिस्सो में सड़को की मरम्मत की गई। लेकिन सेक्टर 9 के कई हिस्सो में सड़के आज भी जर्जर स्थिति में है। जिससे लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सेक्टर 9 व कुम्हार चौक के बीच बने बड़े गड्ढे में हल्की बारिश होने पर भी पानी भर जाता है। इसके बाद इस रास्ते गुजरना भी दुभर हो जाता है। सबसे अधिक वाहन चालको को होती है। बड़ा गड्ढा होने के कारण कई बार लोग दुसरे रास्ते से सफर करना ही उचित समझ रहे हैं। सेक्टर 4 व चंद्रपुरा आदि स्थानों पर जाने के लिए सेक्टर 9 के कई हिस्सो से लोग कुम्हार चौक होते हुए ही सफर करते हैं। बारिश में स्थिति और बदतर हल्की बारिश होने पर ही कुम्हार चौक व सेक्टर 9 के बीच बने गड्ढे में जल जमाव की स्थित बन जाती है। इससे स्थिति और बदतर हो जाती है। स्थानीय लोगो का कहना है कि...