सहरसा, अगस्त 25 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। हल्की बारिश में भी नगर निगम क्षेत्र की कई मुख्य सडकों में कई जगह झील जैसा नजारा बन जाता है। तकरीबन छह से अधिक मुख्य सड़क ऐसी है जिसपर हरदम जलजमाव की स्थिति बनी रहती है। जलजमाव हटाने के लिए नगर निगम और आरसीडी द्वारा योजना नहीं बनाये जाने से लोगों को आवाजाही में परेशानी होती है । जलजमाव से सड़क जल्द क्षतिग्रस्त होने की संभावना रहती है। नगर निगम की भी कई मोहल्ले की मुख्य सड़क पर जलजमाव कीचड़ से लोगों की मुश्किलें बरकरार है। ऐसे में हल्की बारिश के बाद मुसीबतें और अधिक बढ़ जाती है। वहीं कई जगह नाला उफनाने से सड़क पर गंदा पानी बह रहा है। आरसीडी तहत रिफ्यूजी चौक सुभाष चौक से कहरा ब्लॉक रोड में बीएसएनएल टावर समीप हरदम जलजमाव की स्थिति रहती है। बायपास मुख्य सड़क जलजमाव से पैदल चलने वाले को भी बच बचा...