सहरसा, मई 21 -- महिषी एक संवाददाता । विभागीय लापरवाही एवं संवेदक की धीमी कार्य गति से महिषी रामशाला के निकट अपूर्ण राजनपुर कर्णपुर सड़क हल्की बारिश में ही तालाब में तब्दील हो गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब 3 वर्ष पूर्व ही राजनपुर कर्णपुर सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। संवेदक द्वारा महिषी रामशाला के निकट से लेकर पिंकू मिश्र के घर तक सड़क निर्माण कार्य अबतक नहीं कराया गया है। लोगों ने बताया कि गांव की गलियों में लगने वाले पानी को ध्यान में रखते यहां नाला के साथ सड़क निर्माण की मांग की गई थी। संवेदक के साथ विभागीय अधिकारी भी इस मांग की पूर्त्ति की दिशा में कोई पहल करने के बदले इतनी दूरी में कार्य छोड़कर आगे पीछे का कार्य करने में लग गए हैं। ग्रामीणों द्वारा इस सड़क की समस्या से बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सादा को भी अवगत कराते इस...