अररिया, मई 21 -- जोगबनी, हि प्र हल्की बारिश में जोगबनी स्टेशन रोड झील में तब्दील हो जाती है। पिछले कई दिनों तक बारिश का पानी जमा रहने से लोगो को आवाजाही में दिक्कते हो रही है। इस जर्जर पथ पर कीचड़ का साम्राज्य स्थापित होने से लोग परेशान हैं। सबसे अधिक परेशानी ट्रेन यात्री खासकर महिलाएं, वृद्ध व दिव्यांग को हो रही है। आलम यह है कि पैदल यात्री रिक्सा के सहारे आवाजाही करने को विवश है। ऐसा नहीं है कि संबंधित विभाग या अधिकारी इस बात से वाकिफ नहीं है। अक्सर अधिकारियों का दौरा होता है। जोगबनी नगर परिषद के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रोहित यादव, लंकेश तिवारी, दिनेश साह, लक्ष्मण यादव, नरेश यादव, लक्ष्मी पासवान ने उक्त पथ का मरम्मत कराने की मांग डीआरएम से कर चुके हैं। इधर स्टेशन प्रबंधक कमल बास्की ने कहा है कि इसी सप्ताह में स्टेशन क्षेत्र के समस्या के स...