गिरडीह, मई 31 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह में शुक्रवार दोपहर बाद फिर हल्की बारिश हुई। गुरुवार को भी इसी समय बूंदाबांदी हुई थी। घंटेभर की बारिश में शहर के खेल प्रेमियों के लिए एकमात्र झंडा मैदान जलमग्न हो गया, वहीं शहर की कई सड़कें भी जलभराव की जद में रही। जिस कारण लोगों को आगमन में काफी परेशानी हुई। मिली जानकारी के अनुसार, शाम साढ़े पांच बजे हुई बारिश के कारण निर्माणाधीन फोर लेन सड़क पर जगह-जगह पानी का जमाव हो गया। इससे लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कत हुई। लगातार दो दिन बूंदाबांदी की तरह बारिश होने से लोग उमस से बेहाल और परेशान रहे। इससे पहले तीखी धूप लोगों को परेशान की। हालांकि दोपहर बाद आसमान में बादल छाए तो लोगों को लगा कि बारिश होगी और गर्मी से निजात मिलेगी, लेकिन बारिश भी बूंदाबांदी बनकर रह गई। बारिश के बाद उमस से महिलाएं, बच्चे...