रामपुर, मई 6 -- देर रात हुई बारिश से शहर से लेकर देहात तक की बिजली गुल हो गई। शहर के कई मुहल्लों में बिजली की लाइनों में फाल्ट हो गए। ऐसे में बिजली कर्मचारियों ने रात्री में ही फाल्ट ठीक किए। इसके बाद बिजली सप्लाई चालू हो सकी। वहीं देहात में कुछ जगह पर रात में बारिश से बिजली के पोल टूट गए ,जिन्हें सुबह तक ठीक किया गया। जिले में पिछले कुछ दिनों से बिजली व्यवस्था चरमराई हुई चल रही है। ऊपर से रविवार की रात बारिश के कारण एक बार फिर शहर की बिजली व्यवस्था पटरी से उतर गई। शहर में जगह-जगह बिजली की लाइनों में फाल्ट हो गए। इससे शहर के कई मुहल्लों सिविल लाइंस, पहाड़ी गेट, किला, गंज आदि स्थानों पर कई जगह फाल्ट हो गए। बिजली कर्मचारी इन फाल्टों को ठीक करने के लिए रात्री में ही जुट गए। ऐसे में कई मुहल्लों में काफी देर तक लाइट नहीं आई तो लोगों की बैचेनी ब...