मुजफ्फरपुर, मई 22 -- मुजफ्फरपुर। वार्ड नंबर 17 का बालूघाट काफी पुराना और घनी आबादी वाला मोहल्ला है। बूढ़ी गंडक नदी के अखाड़ाघाट-बालूघाट बांध किनारे स्थित इस मोहल्ले की जनसंख्या करीब 20 हजार है। इसकी पहचान निजी कोचिंग सेंटर के हब के रूप में भी है। अहम इलाका होने के बाद भी बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी है। जाम नालों के कारण जलजमाव की समस्या नासूर बन गई है। हल्की बारिश में ही निचले इलाकों के घरों में नाले का पानी घुस जाता है। मोहल्ले में गंदगी, जर्जर सड़कें, स्ट्रीट लाइट का अभाव और पेयजल संकट से भी लोग जूझ रहे हैं। वार्ड नंबर 17 के कई इलाकों में सालोंभर जलजमाव रहता है। जाम नालों के गंदे पानी का सड़कों पर बहाव यहां की सबसे बड़ी समस्या है। स्थानीय लोगों के मुताबिक मोहल्ले की अधिकतर सड़कें और नाले सात साल पहले बनाए गए। इसके बाद इनकी मरम्मत तक न...