मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 30 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता : मोंथा तूफान के असर से बेमौसम हुई बरसात में कई इलाकों में बिजली गुल रही। इस मौसम में विभागीय अलर्ट के बावजूद बिजली विभाग एहतियात नहीं बरत सका है, जिससे आपूर्ति व्यवस्था चरमराकर रह गई है। शहर से सटे इलाके दीघरा इलाके में एलटी तार टूटने से बुधवार शाम आई समस्या गुरुवार सुबह दुरुस्त हो पाई। इसके चलते शेरपुर से दीघरा तक की बिजली तीन-चार घंटे बंद रही। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह साढ़े छह बजे बिना पूर्व सूचना के आपूर्ति ठप हो गई। सुबह में आंखें खुलीं तो बिजली गुल थी। मोटर नहीं चलने से पानी की परेशानी हो गई। सुबह करीब साढ़े नौ बजे बिजली आने पर राहत मिली। पताही फीडर में 18 घंटे बाद बिजली आई। गुरुवार की सुबह लोग जल्दी जागकर सबसे पहले पानी की टंकी फुल की। उन्हें डर था कि कहीं फिर बत्ती गुल न ह...