भभुआ, जुलाई 2 -- शहर की मुख्य सड़क से लेकर गली-मुहल्लों में उत्पन्न हुई जलजमाव की समस्या जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए नप हर साल बनाता है प्लान (पेज चार की बॉटम खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। हल्की बारिश ने भभुआ नगर परिषद की पोल खोल दी है। मंगलवार की दोपहर एवं शाम में हुई बारिश के बाद शहर की मुख्य सड़क से लेकर विभिन्न वार्डों की गलियों व अन्य स्थानों पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। सड़क एवं गली-मुहल्लों में जलजमाव के कारण लोगों को आने-जाने में असुविधा हो रही है। नगर परिषद शहर में जलजमाव की समस्या से निजात के लिए हर साल प्लान तैयार करती है। जाम नालों की उड़ाही कराती है। लेकिन, समस्या का समाधान नहीं हो पाता है। सूत्रों की माने तो जलजमाव से निजात के लिए योजनाओं के क्रियान्वयन पर हर साल सरकार के पैसे खर्च हो रहे हैं। इसके बाद भ...