मेरठ, जनवरी 24 -- नगर में शुक्रवार सुबह से हुई धीमी-धीमी बारिश ने बिजली व्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित कर दिया। हल्की वर्षा के चलते बिजली लाइनों में तकनीकी फॉल्ट उत्पन्न हो गया, जिससे शहर के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। सुबह करीब 10:00 बजे शुरू हुई समस्या देर शाम लगभग 4:00 बजे तक बनी रही, जिससे आमजन को भारी असुविधा झेलनी पड़ी। पिछले कई माह से बारिश नहीं होने के कारण बिजली लाइनों के इंसुलेटरों पर धूल की मोटी परत जम गई थी। जब हल्की बारिश शुरू हुई तो ये इंसुलेटर गीले होकर फ्लैशओवर की स्थिति में आ गए, जिससे लाइनों में बार-बार फॉल्ट आने लगा। तकनीकी कारणों से बिजली ट्रिप होती रही। बारिश के दौरान मेरठ रोड भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय के पास, मुबारिकपुर रोड, मवाना थाने के पास कमजोर तारों पर अतिरिक्त दबाव पड़ने से तार टूटने की भी सूचना...