लखीसराय, जुलाई 14 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शहर में मॉनसून की हल्की बारिश ने नगर परिषद की लापरवाहियों की परतें खोलकर रख दी हैं। जिन सड़कों पर बारिश के बाद सुकून और ठंडक का एहसास होना चाहिए था, वहां कीचड़, जलजमाव और गंदगी का अंबार नजर आ रहा है। हल्की बारिश में ही शहर की वार्डसंख्या नौ के प्रमुख सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं। इस रास्ते से चार प्राईवेट विघालय का संचालन होता है जिस कारण सैकडो बच्चे का आना जाना होता है। नालों से निकला गंदा पानी अब लोगों के घरों तक पहुंचने लगा है, जिससे स्थानीय लोग काफी परेशान हैं। शहर के पुरानी बाजार, वार्ड संख्या-09 की स्थिति बेहद नारकीय हो गई है। यहां के नालों की अब तक सफाई नहीं की गई है, जिससे गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है और दुर्गंध से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। संक्रमण फैलने का खतरा लगातार बना हुआ...