कोडरमा, अगस्त 12 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता कोडरमा में हाल के दिनों में हुई बारिश से शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में सड़कों की सूरत बिगाड़ दी है। कई सड़कें कीचड़ से खराब हो गई है। इससे पैदल चलने में परेशानी होती है। सबसे अधिक परेशानी कोडरमा स्टेशन के पास स्थित पानी टंकी रोड की होती है। यह सड़क हल्की बारिश में भी चलने लायक नहीं रहती है। यह सड़क नगर परिषद क्षेत्र से होते हुए जयनगर तक जाती है। पुल के नीचे बरिश के कारण सड़कों पर पानी और कीचड़ जमा हो जाता है। कीचड़ और पानी के कारण लगातार हादसे होते हैं। इसके अलावा खराब ड्रेनेज व्यवस्था के कारण झुमरीतिलैया की सड़क पर एक से डेढ फीट नाली का गंदा पानी जमा हो जाता है। जो दुर्गंध भी दे रहा है। जल निकासी नहीं होने के कारण स्थिति बिगड़ गई है। कीचड़ और गंदा पानी के कारण सड़कों पर चलना मुश्किल हो जाता है।...