सीवान, अगस्त 18 -- सीवान, हिप्र। जिले में रविवार की शाम से फिर से मौसम का मिजाज बिगड़ गया है। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में तीन बजे से बारिश होना शुरू हुआ। लेकिन, कुछ देर बरस कर फिर शांत हो गया। हालांकि एक से दो दिनों में मौसम विभाग का कहना है कि फिर से मानसून सक्रिय होगा। इससे अच्छी बारिश की उम्मीद है। हालांकि, रविवार से ही हल्की बारिश के साथ बादल गरजने और ठनका गिरने की चेतावानी मौसम विभाग ने जारी की है। इसके अलावा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलने की संभावना जताई गई। मौसम विभाग के मुताबिक, यह सामान्य मानसूनी गतिविधि है और अगले एक या दो दिनों तक जारी रहेगी। सम विभाग की माने तो, मौसम सामान्य रहने के कारण अगले 2-3 दिनों के दौरान राज्य के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान 2-3 डिग्री तक बढ़ सकता है. जिसके कारण लोगों को उम...