किशनगंज, अप्रैल 29 -- टेढ़ागाछ, एक संवाददाता। टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में रविवार देर रात्रि से ही बिजली आपूर्ति बाधित है। सोमवार को शाम खबर लिखे जाने तक लाइट नहीं रहने से उपभोक्ताओं को दिन भर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बिजली नहीं रहने से लोगों के मोबाइल तक जार्च नहीं हो पा रहा है। स्थानीय निवासी कुमुद बोसाक ने बताया कि टेढ़ागाछ में बिजली की समस्या कोई नई बात नहीं है। हल्की बारिश होने मात्र से बिजली गायब हो जाती है। 24 घंटे के लगभग से भी अधिक समय से इलाके में बिजली गुल है अब तो इनवर्टर भी जवाब दे रहा है। बिजली नहीं रहने के कारण सात निश्चय योजना के तहत चलने वाली नलजल योजना भी सोमवार को दिनभर क्षेत्र में बंद रही। वही स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के ढुलमुल रवैये से परेशान होकर बिजली व्यवस्था को सुचारू रूप से बहाल करने की मांग की है। वही टे...