आजमगढ़, जून 25 -- सगड़ी, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील क्षेत्र में नहरों में पानी न आने से किसान परेशान हैं। खेतों में धान की नर्सरी तैयार हो गयी है और किसान नहर में पानी आने का इंतजार कर रहे हैं। इधर मंगलवार को सुबह हल्की बारिश होने के बाद किसान धान की रोपाई में जुट गए। क्षेत्र के अधिकतर किसान नहरों पर आश्रित हैं। किसानों का कहना है कि उनकी धान की नर्सरी तैयार हो गयी है। जबकि सिंचाई विभाग की ओर से अभी तक नहरों में पानी नहीं छोड़ा गया। नहरों में पानी न होने से किसान बारिश का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन तेज बारिश भी नहीं हो रही है। मंगलवार को सुबह क्षेत्र में हल्की बारिश होने से किसानों के चेहरे पर रौनक देखने को मिली। बारिश के बाद किसान खेतों में धान की रोपाई में जुट गए। जबकि बहुत से किसान रोपाई के लिए मजदूरों की तलाश कर रहे हैं। राम नरेश, गौतम, सुख...