उरई, अप्रैल 10 -- उरई। संवाददाता चार पांच दिन से 38 से 40 डिग्री सेल्सियस की गर्मी से झेल रहे लोगों को गुरुवार सुबह को थोड़ी राहत मिली। सुबह से ही आसमान में बादल और सुबह हल्की फुहारों के बीच तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ गई। शाम को भी हवाओं का झोंकों में नरमी रही। जनपद में सूरज के सख्त तेवरों की वजह से पिछले चार पांच दिन से लोग घरों से नहीं निकल पा रहे थे। बुधवार को तो दोपहर के वक्त सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा था, लेकिन गुरुवार को सुबह हल्की फुहारों के बीच सूरज के सख्त तेवर थोड़े ढीले पड़े और तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई, वहीं आसमान में बादल छाए रहने की वजह से सड़कों पर भी आज चहल पहल देखी गई। वहीं सुबह के वक्त ठंडी हवाओं से बच्चे भी घरों के बाहर घूमने के लिए निकले। जिससे लोगो को राहत मिलती नज़र आई।

हिंदी हिन्दुस्तान क...