शाहजहांपुर, दिसम्बर 31 -- मंगलवार को दोपहर के समय कुछ देर के लिए निकली हल्की धूप से शहर में लोगों को ठंड से मामूली राहत मिली। हालांकि यह राहत अल्पकालिक रही और दो-चार मिनट बाद ही धूप फिर छिप गई। शाम होते-होते पूरे जनपद में दोबारा कोहरा छा गया। दोपहर में हल्की धूप निकलते ही शहीद पार्क समेत शहर और कॉलोनियों के पार्कों में चहल-पहल बढ़ गई। युवतियां और बच्चों ने करीब एक घंटे तक पार्कों में समय बिताया। हालांकि धूप नाममात्र की थी, जिसका तापमान पर खास असर नहीं पड़ा। पछुआ हवा चलने से दोपहर तक मौसम कुछ साफ रहा और कोहरे का असर कम दिखा, लेकिन दोपहर करीब दो बजे से धुंध छाने लगी। शाम होते-होते कोहरे की चादर ने पूरे जनपद को ढक लिया, जिससे दृश्यता प्रभावित हुई। मौसम के आंकड़ों पर नजर डालें तो मंगलवार को अधिकतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान...