कानपुर, दिसम्बर 21 -- हल्की धूप तो खिली लेकिन न तो कोहरे से कोई खास राहत मिली और न शीतलहर से। विशेषकर रात में घना कोहरा रहा। दृश्यता शून्य से 30 मीटर तक रही। रात के तापमान में कोई बदलाव नहीं हुआ। पारा 06.4 डिग्री सेल्सियस रहा। दिन के तापमान में भी कमी आई। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को भी कोहरे का ऑरेंज अलर्ट बना रहेगा। पश्चिमी विक्षोभों की झड़ी लग जाने से कोहरा और शीतलहर ने दिसंबर के तीसरे सप्ताह से ही दस्तक दे दी है। बुधवार से लगातार घना कोहरा बना हुआ है। चकेरी क्षेत्र में लगातार कोहरे के कारण दृश्यता शून्य रही है। रविवार को भी चकेरी के साथ नगर के अनेक क्षेत्रों में बेहद घना कोहरा रहा। शेष शहर में मध्यम कोहरा रहा जहां दृश्यता 30 मीटर तक रही। विशेष बात है कि क्रिसमस तक दो नए विक्षोभों के कारण फिर बेहद घना कोहरा हो जाएगा। इससे पहले भी कोह...