बरेली, अगस्त 25 -- बिजली निगम का सिस्टम पूरी तरह से जर्जर है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हल्की तेज हवा चलने पर 33 केवी लाइनें उसे झेल नहीं पा रहीं हैं और ब्रेकडाउन हो जा रहा है। रविवार दोपहर चली हल्की तेज हवा के कारण कई बिजली घरों की 33 केवी लाइन फेल हो गई। वहीं इज्जतनगर अर्बन, जेल रोड फीडर फीडर ब्रेकडाउन हो गया। रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे जोगी नवादा फीडर के गोपाल नगर में बिजली का पोल नीचे से गलने की शिकायत लोगों ने की थी। इसे वेल्डिंग व मरम्मत के लिए दो घंटे का शटडाउन लेकर काम किया गया। इस दौरान विद्युत आपूर्ति ठप रही। कुतुबखाना उपकेंद्र के चड्ढा होटल के पीछे विद्युत आपूर्ति दोपहर दो बजे से ठप हो गई। शाम साढ़े चार बजे के बाद यहां आपूर्ति बहाल हुई। इसी तरह मढ़ीनाथ उपकेंद्र की शांति विहार कॉलोनी में रात को पूरे क्षेत्र की बिजली...