नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- फेस्टिवल पर कुछ हल्का कैरी करना चाहती हैं, तो इस बार सिंथेटिक या भारी साड़ी की जगह कॉटन फैब्रिक से तैयार हल्की और आरामदायक साड़ियां ट्राई करें। कॉटन फैब्रिक हल्की और हवादार होती है, जिससे इन्हें पहनने पर बॉडी रिलैक्स्ड रहती है। वहीं त्यौहार पर काम करने में भी किसी तरह की परेशानी नहीं आती। जिन महिलाओं के लिए प्रोफेशनल रूप से साड़ी पहनना जरूरी है, जैसे स्कूल टीचर्स, प्रोफेसर्स, उनके लिए कॉटन साड़ी बेस्ट होती है। Amazon पर कॉटन साड़ियों की वैरायटी उपलब्ध हैं, जिनमें से 8 टॉप रेटेड विकल्प यहां दिए गए हैं। तो मोबाइल उठाएं और डिस्काउंटेड प्राइस में घर बैठे ऑर्डर करें कॉटन की साड़ियां (pure cotton sarees)। RATAN की प्योर कॉटन फैब्रिक से तैयार इस मल मल की साड़ी पर बेहद खूबसूरत से फ्लोरल प्रिंट बने हुए हैं। 5.5 मीटर की लंब...