दुमका, जून 16 -- प्रखंड के पंचायत बोरिया के ठेंगीमोड गांव में भुवनेश्वर मिर्धा घर के सामने जलमीनार खराब रहने के कारण गहरा गया है। दो वर्ष पूर्व पेयजल स्वच्छता विभाग से निर्मित जल मीनार बंद पड़ा है। भीषण ग्रमी में ग्रामीण पेयजल के लिए त्राहिमाम हो रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया जलमीनार निर्माण कराए जाने के तीन महीने तक ठीक से पानी का सप्लाई हुआ। इसके पश्चात जल मीनार खराब पड़ा है। ग्रामीणों की माने तो पूर्व में आई आंधी तूफान के कारण टंकी का पाइप टूट गया है, जिससे पानी टंकी तक नहीं पहुंच पा रहा है और पानी बर्बाद हो जा रहा है। टंकी में पानी नहीं पहुंचने के कारण किसी के घर में पानी का सप्लाई नल द्वारा नहीं हो रहा है। जिससे ग्रामीण पेयजल एवं दैनिक कार्यों के लिए बहुत परेशान है। ग्रामीणों ने बताया कि पीने का पानी झरना से लेकर आते हैं जो लगभग एक से ...