मधेपुरा, अगस्त 18 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में 16 अगस्त से प्रारंभ हो चुके राजस्व महाअभियान के अंतर्गत सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी तथा प्रतिनियुक्त कर्मी अंचल द्वारा तैयार माइक्रोप्लान के अनुसार आवंटित हल्का और मौजा में जमाबंदी पंजी का वितरण सुनिश्चित करेंगे। डीएम तरनजोत सिंह ने निर्देश दिया कि प्रत्येक चरण में इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी और भूमि सुधार उपसमाहर्ता इस महाअभियान के दौरान अपने प्रखंड और अनुमंडल का भ्रमण करते हुए इसका अनुश्रवण करेंगे। कहा गया कि सभी अंचल अधिकारी 16 अगस्त से 20 सितम्बर तक चलने वाले इस महाअभियान के दौरान प्रतिदिन का प्रतिवेदन विभागीय पोर्टल पर अपलोड करेंगे और उसकी एक प्रति जिला राजस्व शा...