मुजफ्फरपुर, अगस्त 18 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजेपुर ओपी क्षेत्र के खंतरी महानंद गांव में सोमवार को राजस्व महा अभियान के दौरान हल्का कर्मचारी और काश्तकार के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में हल्का कर्मचारी राजेश रंजन फॉर्म के बारे में लोगों को समझाते दिख रहे हैं। इसी बीच पप्पू सिंह उलझ गए और मारपीट करने लगे। हालांकि, वायरल वीडियो की सच्चाई का हिन्दुस्तान अखबार पुष्टि नहीं करता है। मामले में हल्का कर्मचारी ने केस दर्ज कराया है। इसमें पप्पू सिंह समेत अन्य को आरोपित किया है। थानेदार राधेश्याम ने बताया कि छानबीन की जा रही है। इधर, घटना से आक्रोशित कर्मचारियों ने डीएम समेत अन्य वरीय अधिकारियों को ज्ञापन भेजकर न्याय एवं सुरक्षा की गुहार लगाई है। कर्मचारियों का कहना है कि न्याय नहीं मिला तो मंगलवार से कलमबद्ध हड़ताल पर चले...