घाटशिला, मई 26 -- घाटशिला, संवाददाता। घाटशिला वन क्षेत्र के में किस प्रकार धड़ल्ले से वनों की कटाई हो रही और वन माफिया इस प्रकार निडर होकर लकड़ी का बेखौफ भंडारण कर रहे हैं, इसका उदाहरण देखना है तो हेंदलजुड़ी पंचायत के हलुदबनी गांव में देखा जा सकता है। यहां पर लकड़ी का डीपो नहीं लकड़ी का जखीरा का भंडाफोड़ हो रहा है। वन विभाग शनिवार की रात्रि से 8 से 10 ट्रैक्टर, पिकअप समेत अन्य वाहन से लकड़ी को ढोकर घाटशिला ला रही थी, यह क्रम रविवार को संध्या चार बजे तक चला, लेकिन लकड़ी खत्म होने का नाम नहीं ले रही थी। जब्त की गई लकड़ी की कीमत 20 से 25 लाख रुपये आंकी जा रही है। दूसरी ओर देरशाम को जब्त लकड़ी घाटशिला लाने के बाद वनकर्मी पूरे जांच-पड़ताल में जुट गये हैं। वन विभाग की मानें तो पोटास एवं अकाशिया की लकड़ी ही ज्यादा है, लेकिन उनके आड़ में कई सारी ...