कानपुर, फरवरी 27 -- कानपुर। ऑल इंडिया तहरीके सलात के चेयरमैन मोहमद शकील एडवोकेट ने बताया कि हलीम कॉलेज ग्राउंड पर तरावीह शुक्रवार अथवा शनिवार (चांद नजर आने पर निर्भर) से शुरू होगी जो 06 रमजान को मुकम्मल होगी। इसकी इमामत हाफिज कारी सैफुल्लाह कादरी अंजाम देंगे। मोअज़्ज़िन (अजान देने वाले) के फराएज कारी शादाब रजा अंजाम देंगे। पत्रकार वार्ता में डॉ. शाहनवाज खान, आफताब कुरैशी, नसीम भाई , लियाकत अली, तारिक सिद्दीकी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...