कन्नौज, जून 21 -- छिबरामऊ, संवाददाता। लंबी कवायद के बाद नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी ने हलीमा बीबी के मृत्यु प्रमाणपत्र की जांच रिपोर्ट तैयार कर ली है। संभावना है कि उसे शनिवार को एसडीएम को सौंप दी जाएगी। मृत्यु प्रमाणपत्र की जांच के बाद जो तस्वीर उभर रही है, उसके आधार पर पालिका के सफाई नायक पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है। पाकिस्तान चली गई नगर के मोहल्ला बिरतिया निवासी हलीमा बीबी का 8 फरवरी 2018 को नगरपालिका से मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाया गया था। उनके मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने वाले सफीउद्दीन उर्फ सफी ने इसके लिए एसडीएम के यहां आवेदन किया था, जिसमें मो.सफी ने हलीमा बीबी को अपनी पारिवारिक चाची बताया था और उनकी मृत्यु 20 मई 1981 में होने की जानकारी दी थी। पालिका ने आवेदन मिलते ही इसकी जांच सफाई नायक प्रभुदयाल को सौंपी थी। प्रभुदयाल ने आवेदक सफीउ...