मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 19 -- औराई, एक संवाददाता। लखनदेई नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है। शनिवार को हलीमपुर हल्का के सैकड़ों घर बाढ़ के पानी से घिर गए। मकसूदपुर, ससौली, चंडिया समेत दर्जनों जगहों पर ग्रामीण सड़कें डूब चुकी हैं। सड़कों पर दो से ढाई फीट पानी का बहाव हो रहा है। हलीमपुर हल्का निवासी नंदलाल कुमार चौधरी, फिरोज अख्तर आदि ने बताया कि जान जोखिम में डालकर लोग आवाजाही कर रहे हैं। वहीं, छठ पर्व पर बाहरी राज्यों से गांव पहुंचे हलीमपुर निवासी छोटेलाल राय, रंजन राय ने बताया कि बाढ़ का दृश्य देखकर वे लोग स्तब्ध हैं। पर्व त्योहार का समय है। घरों के आसपास पानी लगने से परेशानी बढ़ गई है। वरिष्ठ किसान रूपलाल राय, अवधेश राय ने बताया कि दो एकड़ में धान की तैयार फसल डूब गई। जलनिकासी हो जाती दो फसल बच सकती थी। एक के बाद एक चौर डूबता जा रहा...